Sat. Mar 15th, 2025

लखनऊ – शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स /सोसिएशन (यूटा) ने बेसिक के शिक्षकों की पदोन्नति व परस्पर तबादले की प्रक्रिया जल्द पूरा करने और चयन व प्रोन्नत वेतनमान की स्वीकृति ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल पर करने की मांग की है। इस बाबत यूटा के पदाधिकारियों ने सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिलकर ज्ञापन दिया। यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने महानिदेशक को बताया कि निपुण आंकलन परीक्षा के लिए जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि इसके परिणाम के लिए शिक्षकों का उत्तरदायित्व नहीं निर्धारित किया जाएगा। जबकि बीएसए ग्रेडिंग के लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी तय कर उनका वेतन रोक रहे हैं। उन्होंने फेस रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति प्रणाली में नेटवर्क समस्या का मुद्दा उठाया और विषम परिस्थितियों में आधे दिन की छुट्टी की मांग उठाई। महानिदेशक ने शिक्षकों की समस्याओं पर जल्द सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया। वार्ता में आशुतोष कुमार, ओमजी पोरवाल, प्रवीण पाल आदि मौजूद थे। वहीं, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पारस्परिक तबादले में जोड़ा ना टूटने, हॉफ सीएल समेत कई मुद्दे उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *