लखनऊ – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से एक युवक के मामा की आवाज निकालकर ठग ने मदद मांगने के बहाने 44,500 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। विनीत खंड निवासी कार्तिकेय ने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी गोमतीनगर अनिद्य विक्रम सिंह ने इसकी पुष्टि की है। ठग द्वारा भेजे बैंक खाते में पैसे भेजने के बाद मामा से बात की तो राज खुला। एआइ से ठगी के मामले पहले भी चुके हैं।
कार्तिकेय ने बताया कि शनिवार सुबह 11.35 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने 9101638745 से काल किया। काल करने वाला ठग उनके मामा की आवाज में बोला कि एक व्यक्ति को 93 हजार रुपये भेजने हैं, लेकिन उनके यूपीआइ में पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे। उसने कार्तिकेय से कहा कि तुम्हारे खाते में 93 हजार रुपये भेज रहा हूं, उस व्यक्ति को पैसे की बहुत जरूरत है, मदद कर दो। ठग ने मोबाइल पर क्लोनिंग कर खाते में पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भेजा। उसे पांच बार में 93 हजार रुपये प्राप्त होने के मैसेज मिले।