बलरामपुर – 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नियुक्ति प्रक्रिया न्यायालय के आदेश पर पुनः शुरू हो गई है। जिले में 158 शिक्षकों की तैनाती के लिए शासन स्तर से सूची एनआइसी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। 29 दिसंबर को अभिलेखों का परीक्षण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि अनंतिम चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनको पूर्व में नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है, उन्हें छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के के शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की जाएगी। अभिलेखों के सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। काउंसिलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।