लखनऊ – प्रदेश में सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को जनवरी माह का वेतन मानव संपदा पोर्टल से ही दिया जाएगा। शासन ने इससे पहले जनवरी में मिलने वाले दिसंबर माह का वेतन पोर्टल के जरिये ही देने का आदेश जारी किया था। लेकिन स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभागों की लेटलतीफी के चलते मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी अवधि को एक महीने बढ़ाया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को इसका शासनादेश जारी किया। शासनादेश के मुताबिक 26 दिसंबर को मानव संपदा पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश विभागों की तैयारी तो पूरी है। लेकिन स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य विभागों की तैयारी पूरी नहीं हो सकी है। इससे इन विभागों के कार्मिकों का नवंबर महीने का वेतन बाधित हो सकता है। इसके चलते ही मानव संपदा पोर्टल से वेतन भुगतान की समय अवधि को एक महीने बढ़ाया गया है। अब जनवरी महीने का वेतन का भुगतान एक फरवरी को मानव संपदा पोर्टल से ही किया जाएगा।