बेसिक विद्यालय में शिक्षकों की कई महीनों से चल रही पदोन्नति व परस्पर तबादले की प्रक्रिया पूरी न होने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई है। बुधवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने अलग- अलग इसके लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा व बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से से मुलाकात की उपमुख्यमंत्री से मिले शिक्षकों ने कहा कि फरवरी से शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया कम से कम इस वर्ष के अंत तक पूरी हो जाए। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द इसे पूरा कराने का आश्वासन दिया। वहीं महानिदेशक ने आश्वस्त किया जल्द ही शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।