Sun. Dec 22nd, 2024

बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका विश्लेषण —

👉👉👉 कुल 32 दिवस का अवकाश तालिक&#

x93E; में अंकित है ।

👉👉👉 32 में से 6 दिन रविवार है । अतः अवकाश की संख्या वस्तुतः मात्र 26 है ।

👉👉👉 26 में से 4 अवकाश में विद्यालय खुला रहेगा , अतः अवकाश की संख्या मात्र 22 है ।

👉👉👉 22 में से एक अवकाश बुद्ध पूर्णिमा ग्रीष्मावकाश में मिल रहा । अतः पूरे वर्ष में मात्र 21 दिन अवकाश रहेगा ।

👉👉👉 ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा , जिसमें 3 दिन रविवार है । अतः जो ग्रीष्मावकाश प्राप्त हुआ , वह 24 दिन का होगा ।

👉👉👉 शीतावकाश 15 दिन का होगा , जिसमें 3 दिन रविवार है । अतः जो ग्रीष्मावकाश प्राप्त हुआ , वह 12 दिन का होगा ।

अतः ग्रीष्मावकाश , शीतावकाश और अन्य अवकाश कुल मिलाकर 57 दिन का अवकाश होगा और 52 रविवार को मिला दिया जाए , तो 109 दिन विद्यालय बन्द रहेगा । ( पितृ विसर्जन का अतिरिक्त अवकाश मिल सकता है )

अर्थात 256 दिवस विद्यालय खुला रहेगा ।

RTE एक्ट में प्राथमिक में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक में 220 दिवस विद्यालय खुलने की बात की गई है । अर्थात प्राथमिक RTE एक्ट में लिखे मिनिमम दिवस से 56 दिवस अधिक खुलेगा , जबकि जूनियर 36 दिवस अधिक खुलेगा ।

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *