उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए वर्ष 2024 की अवकाश तालिका जारी कर दी है। इसमें छह पर्व रविवार के दिन पड़ने से छुट्टी का लाभ नहीं मिल सकेगा। इस तरह रविवार के पर्वो को शामिल करते हुए साल में 36 के बजाय 30 अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन 27 दिन और शीतकालीन अवकाश 15 दिन रहेगा। शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर से 14 जनवरी तक होगा। वहीं, ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक रहेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी की गई अवकाश तालिका के मुताबिक ग्रीष्मावकाश 27 दिन का होगा, जिसमें 3 दिन रविवार है। शीतावकाश 15 दिन का होगा, जिसमें तीन रविवार है। कुल 112 दिन स्कूल बंद रहेंगे। आरटीई एक्ट में प्राथमिक में 200 दिवस और उच्च प्राथमिक में 220 दिवस विद्यालय खुलने का प्रावधान है।