बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों के शिक्षक अब पितृ विसर्जन की छुट्टी ले सकेंगे। शासन ने शनिवार को 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया। इसमें पहले बसंत पंचमी की छुट्टी शामिल नहीं थी। किंतु शिक्षकों की आपत्ति के बाद कैलेंडर संशोधित कर छुट्टियों में इसे शामिल किया गया है। पूर्व के वर्षों में इसकी छुट्टी होती रही है। कैलेंडर के अनुसार इस साल विद्यालयों में 33 दिन की छुट्टी निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त शिक्षिकाओं को हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी व हलषष्ठी/ललई छठ, जिउतिया/अहाई अष्टमी का अवकाश देय होगा। गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून व सर्दी की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई हैं। स्कूलों का समय पूर्व की भांति एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक व एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होगा। सुबह पंद्रह मिनट प्रार्थना सभा व योगाभ्यास के लिए रखा गया है।