बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित परिषदीय स्कूलों की अवकाश तालिका 2024 जारी कर दी गई। जारी अवकाश तालिका के मुताबिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी व ग्रीष्मकालीन 20 मई से 15 जून तक रहेगा। बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया। शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक और एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूलों का संचालन होगा। मुस्लिम त्योहार चंद्र दर्शन के हिसाब से मनाएं जाएंगे। हरि तालिका तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जीउतिया व्रत, अहोई अष्टमी का अवकाश शिक्षिकाओं को दिया जाएगा।