केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को छह माह का एक और सेवा विस्तार दे दिया है। उनका दूसरा सेवा विस्तार 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था कि उससे पहले ही तीसरे सेवा विस्तार का आदेश राज्य सरकार को प्राप्त हो गया है। यह संभावना पहले ही जता चुका था कि दुर्गा शंकर मिश्रा को एक और सेवा विस्तार मिल सकता है। केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दुर्गा शंकर 30 जून 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे। इससे पहले वह सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में भी एक-एक साल का सेवा विस्तार पा चुके हैं। ढाई साल का सेवा विस्तार पाने वाले वह यूपी कैडर के पहले आईएएस अधिकारी हैं।उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, दुर्गा शंकर मिश्रा शनिवार को अयोध्या में कार्यक्रम में शामिल हुए थे। शनिवार को ही उनके सेवा विस्तार की फाइल दिल्ली से मांगी गई और शाम तक सेवा विस्तार का आदेश भी आ गया।