औद्योगिक क्षेत्र के बड़ी हल्दी गांव में छह साल के मासूम तमीम की नृशंस हत्या का राज खुल गया है। पुलिस की तफ्तीश और जांच में चौंकाने वाले राज खुले हैं। तमीम को उसके साथ ही खेलने वाले तेरह साल के दोस्त ने मौत के घाट उतार दिया।बड़ी हल्दी गांव के रहने वाले कामरान का बेटा तमीम बुधवार शाम घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह घर से कुछ दूर स्थित खंडहर मकान के पास उसकी लाश पाई गई थी। इस मामले में कक्षा पांच में पढ़ने वाले हत्यारोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है। जरा सी सख्ती पर आरोपित ने हत्या से पहले, हत्या और उसके बाद की कहानी उगल दी। तेरह साल के कातिल की क्रूरता से पुलिस भी सकते में हैं। उसे लगा था कि चेहरे पर इंट मारने से तमीम की पहचान देर से होगी। हत्या की वजह नाबालिग आरोपित का सिरफिरा ही होना है। हत्या चाली दोपहर अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। जब दोनों खेल रहे थे तो कई और बच्चे भी थे। चूंकि तमीम की हत्यारोपित से ज्यादा पटती थी और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे इसलिए तमीम उसके साथ दूर चला गया। फिर झाड़ियों में तमीम का दोस्त उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा। तमीम ने विरोध कर शोर मचाया तो डर गए आरोपित ने ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी। तमीम गिरा तो आरोपित ने कई बार इंट से उस पर प्रहार किया। पुलिस आरोपित को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है। उसके खिलाफ साक्ष्य जमा कर लिए गए हैं