Sun. Sep 8th, 2024

प्रदेश के 286 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) को प्रोजेक्ट अलंकार से संवारा जाएगा। इन विद्यालयों की चयन प्रक्रिया पूरी कर संयुक्त खाता खुलवाया जा रहा है। जनवरी के पहले सप्ताह में सीएम के हाथों इसका बजट जारी कराने की तैयारी है। 125 करोड़ के बजट से चयनित विद्यालयों का जीर्णोद्धार, पुर्ननिर्माण, नए निर्माण व अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। प्रदेश में करीब 5480 एडेड माध्यमिक विद्यालय हैं। इनमें कई विद्यालय काफी पुराने हैं, लेकिन बजट के अभाव में इनका जीर्णोद्धार व नई कक्षाओं के निर्माण जैसे काम नहीं हो पा रहे थे। इसे देखते हुए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत इनके कायाकल्प की योजना बनाई है। इसके तहत कॉलेजों से आवेदन मांगे गए। योजना के तहत इन विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर खर्च होने वाली राशि का 75 फीसदी शासन और 25 फीसदी संबंधित विद्यालय के प्रबंधन को वहन करना होगा। पहले चरण में 286 एडेड माध्यमिक विद्यालयों के लिए लगभग 125 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रत्येक विद्यालय में लगभग 40-50 लाख रुपये से काम कराए जाएंगे। इसके लिए विद्यालय की ओर से स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी व प्रबंधन का संयुक्त खाता खोलने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री के हाथों जनवरी के पहले सप्ताह में इस योजना के शुभारंभ व बजट जारी कराने की तैयारी है। यह पहली बार होगा जब सीएम एडेड कॉलेजों के लिए राशि जारी करेंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए समय से आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *