उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष अयोध्या यादव ने बताया कि सफाई कर्मचारी की ड्यूटी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाई गई। जिससे ऑनलाइन उपस्थिति लगाना संभव नहीं हो पाता है। इसके अलावा जिओ टैगिंग, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य कार्यों में लगाया गया है। सफाई कर्मचारी के मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नौकरी देने की मांग की गई।