Sat. Mar 15th, 2025

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पीएच.डी प्रवेश परीक्षा 24 व 25 फरवरी को होगी। पेपर का पैटर्न मल्टीपल च्वाइस क्वैश्चयन (एमसीक्यू) होगा। प्रत्येक विषय में 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 35 प्रश्न विषय आधारित और 35 प्रश्न रिसर्च मैथेडोलाजी के शामिल होंगे। हर प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड पर निर्देश जारी किए गए हैं। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35 और एससी-एसटी वर्ग वालों को 33 अंक लाने अनिवार्य हैं। कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय होगा। अभ्यर्थियों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *