Sat. Mar 15th, 2025

हरदोई – जनपद का प्राथमिक विद्यालय भरावन प्रथम पिछले कई महीनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। यह विद्यालय कोई अच्छे कार्य के लिये इस बार चर्चा में नहीं आया। न ही शिक्षा से जुड़ा कोई मसला है जो सदैव शिक्षक शिवम शर्मा के नियुक्त होने के बाद यहां की पहचान हुआ करता था। जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 20 जुलाई 2023 को विद्यालय में एक स्थान पर विद्यालय की ही इंचार्ज अध्यापिका सुरचना हंस द्वारा अपना निजी स्पाई कैमरा कुछ इसतरह डिब्बे में छेद करके फिट कर रखा था कि सभी को जब इसका पता लगा तो सब हैरान रह गए। सभी सोच रहे थे कि किस मंशा से इन्होंने ऐसा किया और षड्यंत्र रचने का काम किया। जिसका सभी शिक्षकों ने विरोध किया अभिभावकों ने भी अपने बच्चों को इस तरह गुप्त रूप से निगरानी करने के मैडम के तरीके पर आपत्ति दर्ज की। सभी अध्यापकों ने मिलकर कई प्रार्थना पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिए लेकिन अधिकारी कहाँ जागने वाले। एक योग्य शिक्षक मात्र इसलिए लड़ता रहा कि विद्यालय में इस तरह गुप्त रूप से कैमरा नहीं लगना चाहिये था, लेकिन मैडम नहीं मानी। पकड़े जाने के बाद भी उनकी आँखों मे शर्मिंदगी की जगह न जाने किसका समर्थन प्राप्त है कि उसके बाद वो एक दिन तो कैमरा घर लेकर चली गईं लेकिन उसके बाद उन्होंने बिना रिकॉर्डिंग सार्वजनिक किए। फिर से इधर उधर कैमरा रखना शुरू कर दिया। जिसका सभी ने फिर विरोध किया और अंत में प्रधान की मध्यस्थता से कैमरा तो हट गया लेकिन प्रकरण शांत नहीं हुआ। आस पास के अभिभावक बताते हैं कि जबसे मैडम ने इंचार्ज का कार्यभार संभाला है विद्यालय की स्थिति काफी खराब होती चली गयी। आखिर एक दो शिक्षक अकेले क्या ही करें। विद्यालय में कई अनियमितता है। जैसे नियमित रूप से फल न बटना, मनमानी करना आदि जिसकी कई शिकायत शिक्षक शिवम शर्मा द्वारा की गई तो परिणाम ये हुआ कि शिक्षक के चरित्र पर सवाल उठाते हुए मैडम द्वारा एक प्रार्थना पत्र महानिदेशक को दे दिया गया तबसे शिक्षक मानसिक अवसाद में है और इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए कह रहा है। किन्तु इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। अंत मे शिक्षक शिवम शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तो खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय हर बार बिना पूरे तथ्यों को जाने विरोधाभास करते हुए मैडम के पक्ष में रिपोर्ट लगाते जा रहे हैं और इस तरह कैमरा लगाने को भी उचित बता रहे और मैडम की मनमानी और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *