प्रयागराज – उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य बृहस्पतिवार को परस्पर समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। शिक्षा के क्षेत्र में एक दूसरे को सहयोग देने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय (मुविवि) की कुलपति प्रो. सीमा सिंह और बुंदेलखंड विश्वविद्यालयके कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की उपस्थिति में मुविवि के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। प्रो. सीमा सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की विशिष्टताओं का लाभ मिलेगा, जो उनके कॅरियर संवर्धन में लाभदायक सिद्ध होगा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार पांडेय ने कहा कि मुक्त विवि नई शिक्षा नीति के तहत डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के साथ ही रोजगारपरक कार्यक्रमों को भी संचालित कर रहा है