जिले के 49 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की जल्द ही सूरत बदलेगी। इन विद्यालयों का चयन प्रोजेक्ट अलंकार के तहत किया गया है। इस योजना के तहत विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 18.56 करोड़ रुपये मिले हैं। इस बजट से विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था होगी। बहुउद्देशीय हॉल और अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाए जाएंगे। छात्र- छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत कराकर उन्हें संवारा जाएगा। जिले में 55 राजकीय माध्यमिक, 28 मान्यता प्राप्त और 223 वित्तविहीन विद्यालय हैं। इनमें 49 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति ठीक नहीं है। इनमें कई विद्यालय के भवन जर्जर हो चुके हैं। कई विद्यालयों में शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं है। इन विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू की है। इसके तहत जिले के 49 विद्यालयों को कायाकल्प के लिए चुना गया है। इन विद्यालयों के पुराने व जर्जर भवनों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत होगी। इन विद्यालयों का कायाकल्प कराने के लिए शासन की ओर से 18.56 करोड़ रुपये उपलब्ध करा गए हैं।