Sat. Jul 5th, 2025

स्कूलों से हटाए जाएंगे सरप्लस शिक्षक, 30 जून से पहले होगा कार्य – बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में वर्षों बाद शिक्षकों के जिले में समायोजन की आस जगी है। 30 सितंबर 2023 की छात्र संख्या के आधार पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से शिक्षकों के एक से दूसरे विद्यालय में तबादले किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद सरप्लस शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में तैनात किया जाएगा। जिले में 1671 प्राथमिक, 359 पूर्व माध्यमिक और 368 कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें 2,37,789 बच्चे पंजीकृत हैं। करीब डेढ़ दशक से समायोजन न होने से विद्यालयों में शिक्षकों का अनुपात ठीक नहीं है। शहर के आसपास के विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में अधिक शिक्षक तैनात हैं। दूरदराज के गांवों में छात्र-छात्राओं की संख्या तो अधिक है, लेकिन शिक्षकों की बेहद कमी है।गैर जनपद स्थानांतरण और सेवानिवृत्त से कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या कम हो गई, लेकिन छात्र संख्या पहले जैसे होने से पठन- पाठन प्रभावित होता है।बच्चों के अनुपात में शिक्षकों के बेतरतीब आवंटन की शिकायत आम होने से विभाग ने सरप्लस शिक्षकों का समायोजन करने का फैसला लिया है। ऐसी स्थिति में जिले के भीतर समायोजन होने से एकल और दो शिक्षकों के भरोसे चलने वाले स्कूलों में नए अध्यापक मिल जाएंगे।छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षक मिलने से बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी मिलेगी। विभाग ने मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों और बच्चों की संख्या अपलोड करा दी है। विभाग का मानना है कि 30 जून तक यह कार्य हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *