शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के चौथे चरण की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो होगी। जिनका अब तक चयन नहीं हुआ है, वह 20 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 28 जून को उसका परिणाम आएगा। बता दें कि अब तक तीन चरणों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 3617 बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवंटन किया जा चुका है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निजी विद्यालयों में कक्षा एक की 25 प्रतिशत सीटें निर्बल आय वर्ग और अलाभित समूह के लिए आरक्षित की गई है। इन सीटों पर चयन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई थी। पहले चरण के आवेदन 18 फरवरी तक लिए गए थे। 26 फरवरी को लाटरी के जरिए परिणाम आया तो 2318 बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया। वह प्रवेश ले रहे हैं। दूसरे चरण के लिए एक से 30 मार्च तक आवेदन लिया गया और आठ अप्रैल को परिणाम आया तो 911 बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया। तीसरे चरण के लिए 15 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन लिया गया। इसमें चयनति 388 बच्चों को विद्यालय आवंटित किया गया। अब चौथे व आखिरी चरण के लिए एक से 20 जून तक आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए https://rte25.upsdc.go v.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसका परिणाम 28 जून हो जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सात वर्ष तक के बच्चे ही इसमें आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया सात जुलाई तक पूरी करनी है।