यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (यूपीएसआईएफएस) नये शैक्षणिक सत्र में मेधावी छात्रों को चाणक्य मेरिटोरियस स्कॉलरशिप प्रदान करेगा। निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रत्येक कोर्स में प्रवेश पाने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के छात्रों को ट्यूशन फीस में 100 फीसदी, 75 फीसदी एवं 50 फीसदी स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्नातक के तीन कोर्स एवं स्नातकोत्तर के ‘बार कोर्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 21 छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। संस्थान में प्रवेश पाने वाले छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में सर्वोत्तम अंक के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके अलावा शैक्षणिक सत्र के दौरान सेमेस्टर में भी सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्रों को रैंक के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। बता दें क संस्थान का द्वितीय शैक्षणिक सत्र अगस्त 2024 के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होगा।