प्रदेश के 2140 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के मई महीने का वेतन भुगतान फंस गया है। इन स्कूलों के प्रधानाध्यापक तय समय में मानव संपदा पोर्टल पर हाजिरी लॉक करना भूल गए। बेसिक शिक्षा विभाग की नई व्यवस्था के तहत हर महीने की 21 से 23 तारीख तक शिक्षकों और कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन लॉक की जाती है।उसके बाद उपस्थिति के आधार पर भुगतान होता है, लेकिन चुनावी व्यस्तता और गर्मी के अवकाश के चक्कर में 2140 स्कूलों के प्रधानाध्यानक हाजिरी लॉक करनाही भूल गए हैं। अब पोर्टल खोलकर अटेंडेंस लॉक करने पर ही भुगतान होगा। इसे लेकर संबंधित स्कूल के हजारों शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि प्रयागराज में 26 स्कूलों की अटेंडेंस लॉक नहीं हो सकी है। ऐसे में शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाए।