गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को सीयूईटी का फॉर्म भरना जरूरी नहीं है। विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए सीधे दाखिले की शुरुआत की गई है। इसका ब्योरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है। गोमतीनगर स्थित केंद्रीय विवि के लखनऊ परिसर में इस समय शास्त्री, आचार्य, विद्या वारिधि, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम संचालित हैं। इनकी फीस बेहद कम है। ज्यादातर पाठ्यक्रमों की फीस 1500 से 2000 रुपये है। वहीं डिप्लोमा, स्नातकोत्तर व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की फीस चार से सात हजार रुपये वार्षिक है। विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के सदस्य प्रो. पवन दीक्षित ने बताया कि इस समय शास्त्री में 33, आचार्य में 22, विद्या वारिधि में 19, डिप्लोमा में 7 और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में 11 कोर्स संचालित हैं। इनके दाखिले सीयूईटी के माध्यम से हो रहे हैं। जो विद्यार्थी इसमें आवेदननहीं कर पाए हैं उनके लिए अब भी मौका है। वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद लिंक का उपयोग कर सीधे आवेदन कर सकते हैं।एमए-एमएससी पाठ्यक्रम के लिए 30 तक करें पंजीकरण : जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी के माध्यम से आवेदन किया है उनको विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर अपना विकल्प भी भरना है। विश्वविद्यालय ने एमए और एमएससी पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की है ।