साइबर ठगों का जाल दिनोंदिन फैलता जा रहा है। उनके लुभावने ऑफर को देखकर लोग शिकार बन रहे हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठ रहे हैं। हाईकोर्ट के एक समीक्षा अधिकारी, सेवानिवृत्त वायु सैनिक समेत तीन लोग ऑनलाइन निवेश के नाम पर 56 लाख रुपये गंवा बैठे हैं। तीनों की अलग अलग शिकायत पर साइबर थाने कीपुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। समीक्षा अधिकारी फंसते चले गएः अंबेडकर नगर निवासी ओंकार मौर्य इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अच्छे रिटर्न के चक्कर में उन्होंने 12 लाख 26 हजार रुपये निवेश कर दिया। हुआ यूं कि 120 लोगों को व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाकर जोड़ा गया। विजय मेहता इसके ग्रुप एडमिन था। स्टॉक मार्केट में निवेश पर अच्छे रिटर्न का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद ज्यादा कमाई का झांसा देकर कर्मा कैपिटल की मदद से निवेश के लिए एकाउंट खोलवाया। एक वेब साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद लाखों रुपये हड़प गए। समीक्षा अधिकारी ने अपनी पत्नी के बैंक खाते से ऑनलाइन जमा किया था।लालच के चक्कर में मेजा का युवक फंसा: मेजा का दिलीप कुमार भी इसी तरह से साइबर ठगी का शिकार हुआ है। उसने पुलिस को बताया किएक वेबसाइट की मदद से पैसा कमाने के लिए ऑनलाइन निवेश किया था। दिलीप को दुर्गा फर्नीचर एंड इलेक्ट्रानिक में निवेश के नाम पर पहले पांच लाख रुपये जमा कराया गया। इसी तरह पूनम शर्मा नाम की महिला के बैंक खाते में एक लाख 40 हजार रुपये ऑनलाइन जमा किए। लाखों रुपये जमा करने के बाद साइबर ठगों ने वेबसाइट ही बदल दी।