Wed. Feb 5th, 2025

प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में स्काउट एंड गाइड की यूनिटें स्थापित होंगी। अभी अधिकतर जगह पर कक्षा छह से आठ के विद्यालयों में यह यूनिटें हैं। अब कक्षा एक से पांच के विद्यालयों में भी इस यूनिट की स्थापना की जाएगी। इनके माध्यम से बच्चों में शारीरिक व मानसिक योग्यताओं का विकास किया जाएगा। नए सत्र से पहले इन यूनिटों की स्थापना करने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने कहा है कि कक्षा एक से पांच तक के हर परिषदीय विद्यालयों में कम से कम एक यूनिट का पंजीकरण अवश्य होगा। हर दल में 32-32 सदस्य होंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि नए दलों का पंजीकरण व पुराने का नवीनीकरण नए सत्र से पहले कराया जाए। उन्होंने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए से कहा है कि ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां यूनिट लीडर के रूप में शिक्षक प्रशिक्षित नहीं हैं, उनका प्रशिक्षण कराया जाए। इसके लिए हर जिले से 50-50 शिक्षकों को नामित किया जाए। साथ ही डीबीटी की राशि से इसके लिए एक सेट ड्रेस अभिभावकों से तैयार करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कक्षा छह से आठ तक स्काउट गाइड का निर्धारित पाठ्यक्रम समय सारिणी के अनुसार चलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *