Tue. Nov 4th, 2025

केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत यूपी से 11 मंत्री बनाए गए हैं। इसमें चार नए मंत्री हैं। मोदी -2 सरकार के मुकाबले इस बार मंत्रिपरिषद में राज्य की हिस्सेदारी घट गई। पिछली सरकार में पीएम समेत यूपी से 15 मंत्री थे। राजनाथ सिंह का कद बरकरार है। हरदीप पुरी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, प्रो. एसपी सिंह बघेल और बीएल वर्मा को फिर मौका मिला है। वहीं पांच बार के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।चुनाव घोषित होने के ऐन पहले इंडिया छोड़ एनडीए में शामिल होने वाले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का इनाम मिला है। वे अंग्रेजी में पद की शपथ लेने वाले यूपी के एकमात्र मंत्री रहे। बांसगांव (सुरक्षित) सीट से जीते कमलेश पासवान को भी केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया है। मेनका व वरुण गांधी की परंपरागत सीट माने जाने वाली पीलीभीत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जितिन प्रसाद को राज्यमंत्री बनाकर उनका कद बढ़ाया गया है। जितिन अभी तक प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे हैं। हरदीप पुरी भी यूपी से ही भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। इस तरह से यूपी के दो राज्यसभा सदस्य पुरी और बीएल वर्मा को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है। नए चेहरों में जयंत, जितिन, कमलेश पासवान और कीर्तिवर्धन शामिल हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महाशक्ति बनेगा भारत –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। उनकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है। प्रधानमंत्री जी का तीसरा कार्यकाल आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा। योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *