देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से साल में दो बार दाखिले का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विदेशी विश्वविद्यालयों की तर्ज पर इस योजना को मंजूरी दी है। इसका फायदा उन छात्रों को मिलेगा, जो बोर्ड परीक्षा के नतीजों में देरी या स्वास्थ्य वजहों से समय पर दाखिला नहीं ले पाते।नई व्यवस्था से छात्र जनवरी-फरवरी सत्र में भी दाखिला ले सकेंगे। इससे प्रवेश से चूके छात्रों का साल बर्बाद नहीं होगा। अभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई-अगस्त में शुरू होती है। यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को इस बड़े बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी विश्वविद्यालयों में साल में दो बार दाखिला होता है। भारतीय संस्थानों में भी ऐसी प्रवेश प्रक्रिया लागू होने से उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ तारतम्यता बनाने में आसानी होगी। विदेशी छात्रों को भी भारत आकर दाखिला लेने में आसानी होगी।