प्रदेश में बेसिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू होंगे। विभाग ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 के लिए बेसिक के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के चयन के लिए प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होंगे। आवेदन 15 जून से 10 जुलाई तक होंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि जिला समिति शिक्षकों के आवेदनों का परीक्षण 15 से 25 जुलाई के बीच करेगी। साथ ही मूल्यांकन के बाद दो श्रेष्ठ शिक्षकों के प्रमाण पत्र व उनके आवेदन पत्र पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को भेजेंगी। राज्य चयन समिति 26 जुलाई से 10 अगस्त के बीच इनका पुनर्मूल्यांकन कर चयन की संस्तुति करेगी। इसके बाद शासन स्तर पर इन चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।