Wed. Nov 5th, 2025

प्रदेश के 1,32,842 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में 17,471 ऐसे हैं जहां छात्र संख्या 50 से भी कम है। यही नहीं 56 विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य है। प्रदेश में जुलाई 2011 में अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) 2009 लागू होने के 13 साल बाद भी स्कूलों में में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 2024-25 सत्र की वार्षिक कार्ययोजना और बजट के संबंध में आयोजित बैठक में यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ओर से प्रस्तुत पिछले सत्र (2023- 24) के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 5151 स्कूल एकल शिक्षक के भरोसे हैं। सबसे अधिक चिंता की बात है कि 37.13 प्रतिशत स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात आरटीई के अनुरूप नहीं है। इस पर यूपी के अधिकारियों को स्कूलों में मानक के अनुरूप शिक्षक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। डायट में शिक्षकों के 40 प्रतिशत पद खाली –परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता संवर्द्धन एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रही शीर्ष संस्था राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) में शिक्षकों के 12.50 प्रतिशत खाली हैं। वहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शिक्षकों के (40.57%) पद रिक्त हैं। इन पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *