Thu. Nov 6th, 2025

झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान में शिक्षक की पिटाई करने के आरोप में परीक्षार्थी शिवाकांत तिवारी सहित चार छात्रों के खिलाफ धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। केस दर्ज कराने वाले सहायक शिक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि डॉ. अजय कुमार महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में सहायक आचार्य हैं। बृहस्पतिवार सुबह उनकी ड्यूटी झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षा संस्थान में एलएलबी की परीक्षा संपन्न कराने में लगी थी। आरोप है कि उड़नदस्ता टीम के साथ जांच के दौरान शिवाकांत तीन साथियों के साथ अभद्रता करते हुए डॉ. अजय की पिटाई करने लगा। शिक्षक के सिर में चोटें आई हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *