लखनऊ। टीजीटी-पीजीटी 2021 के अभ्यर्थी खाली पदों के सापेक्ष दूसरी काउंसलिंग के लिए काफी समय से भटक रहे हैं। इसके लिए वह कई बार अधिकारियों से मिल भी चुके हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ी। अभ्यर्थियों ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी- पीजीटी भर्ती-2021 के खाली पदों के सापेक्ष दूसरी काउंसलिंग कराए जाने की मांग प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी कर रहे हैं। पूर्व में जब अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव व अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी से मिले तो उन्होंने सभी जिलों से खाली सीटों का ब्योरा भी मांग लिया, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी। इससे युवाओं में काफी नाराजगी है। अभ्यर्थियों विजय मिश्रा, सुनील सिंह, नवी अहमद, भगवान आदि इस मामले में हाल ही में फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिले। लेकिन, उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इस पर अभ्यर्थियों ने कहा कि एक तरफ सीएम खाली पदों पर जल्द भर्ती की बात कह रहे हैं, दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी उनके आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं।