देश के अनेक उत्तरी राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश भी तप रहा है। यह जानलेवा गर्मी जनजीवन के लिए लगातार काल बनी हुई। शनिवार को भी प्रदेश में गर्मी ने 18 जानें ले लीं। प्रयागराज में लू से एक, बुन्देलखंड और कानपुर देहात में छह लोगों की मौत की खबर है।वहीं वाराणसी में आठ और मिर्जापुर में तीन लोगों की मौत हो गई। पूर्वांचल में तेज धूप के बीच लू का कहर जारी है।बुंदेलखंड में हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और कानपुर देहात में एक-एक, जबकि महोबा में दो लोगों की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। रात का तापमान भी सामान्य से पांच से छह में शुक्रवार रात पारा 34.6 दर्ज हुआ डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है। प्रयागराज जो अब तक का रिकॉर्ड हैं।