कंपोजिट विद्यालय बखिरा में सोमवार सुबह सिलिंडर फट गया। इससे एसीआर भवन भर भराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि विद्यालय में मजदूर अवैध ढंग से डेरा जमाए थे और सुबह खाना बना रहे थे। सिलिंडर में अचानक आग लगने फटा तो तेज धमाके की आवाज हुई।हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। मजदूरों को विद्यालय में ठहराने का दोषी मानते हुए बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है साथ ही बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। घटना के बाद सीओ, एसओ समेत अन्य लोग पहुंच गए और जानकारी ली। बखिरा नगर पंचायत क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में लगे मजदूरों को विद्यालय में ही एसीआर भवन देकर अवैध तरीके से ठहराया गया था। सोमवार की सुबह मजदूर खाना बना रहे थे।उसी दौरान अचानक सिलिंडर में आग लग गई।यह देख मजदूर एसीआर भवन छोड़कर भाग गए। इसी दौरान सिलिंडर फट गया। तेज धमाके से आस-पास के लोग सहम गए। धमाके के बाद छत तीन फीट ऊपर जाने के बाद नीचे गिरी।खाना बनाने वाले मजदूर अमरजीत निवासी पटखौली कुशीनगर ने बताया कि वह करीब 15 मजदूरों के साथ ही विद्यालय परिसर में रह रहे थे। नगर पंचायत के जरिए मेड़ापार में बन रही नाली में मजदूर कार्य कर रहे हैं। सभी मजदूर कम्पोजिट विद्यालय के कमरे में निवास बनाए थे। सुबह खाना बना रहे थे कि सिलिंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया।