Thu. Nov 6th, 2025

शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत अंतिम चरण में आवेदन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। आवेदकों की जांच के बाद 28 जून को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसमें जिनका चयन होगा, उनको सात जुलाई तक प्रवेश दे दिया जाएगा।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निर्बल आय वर्ग के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में कक्षा एक की 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई है। इन सीटों पर चयन के लिए पहले चरण की आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चली थी। उसका परिणाम 26 फरवरी को आया था। दूसरे चरण का आवेदन एक से 30 मार्च तक हुआ था।तीसरे चरण का आवेदन 15 अप्रैल से आठ मई तक लिया गया था। तीन चरणों में जिनका प्रवेश नहीं हो सका, उनके लिए चौथे चरण की आवेदन प्रक्रिया एक जून से शुरू हुई थी। यह प्रक्रिया आरटीई के पोर्टल https://rte25.upsdc.gov.in पर अभी चल रही है। पोर्टल पर 20 जून तक आवेदन होगा। उसके बाद 21 से 27 जून तक आवेदनों की जांच होगी और 28 जून को परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *