Fri. Oct 18th, 2024

जिले में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 22 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को जिले से 57 शिक्षक- शिक्षिकाओं के तबादले किए गए हैं। जिसमें 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरुवार को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं, दूसरे जिलों से जिले से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के कार्यभार ग्रहण कराने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिले में 290 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतरजनपदीय तबादलों के के ऑनलाइन आवेदन किए थे। जिसमें से जिले से 57 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची बुधवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई। जिसमें स्थानांतरित 45 शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बीएसए स्वाति भारती ने कार्यमुक्त कर दिया है। शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले की कार्रवाई 22 जून तक जारी रहेगी। जिन शिक्षक- शिक्षिकाओं के तबादले किए गए हैं। उनको नई तैनाती स्थल पर 22 जून तक अपनी ज्वॉइनिंग देनी होगी।बदायूं, संवाददाता। जिले में शिक्षक-शिक्षिकाओं के अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 22 जून तक जारी रहेगी। बुधवार को जिले से 57 शिक्षक- शिक्षिकाओं के तबादले किए गए हैं। जिसमें 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरुवार को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वहीं, दूसरे जिलों से जिले से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के कार्यभार ग्रहण कराने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिले में 290 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अंतरजनपदीय तबादलों के के ऑनलाइन आवेदन किए थे। जिसमें से जिले से 57 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची बुधवार को सचिव बेसिक बताते चलें कि हाईकोर्ट के आदेशपर पूर्व में तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों से दोबारा आवेदन लेते हुए बीएसए के स्तर से 13 और 14 जून को सत्यापन कराया गया। उसके बाद 15 से 18 जून तक दूसरे जिले के शिक्षकों से जोड़ा बनाने की कार्यवाही पूरी की। बीईओ पर लगे घूस लेने के आरोप जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को गुरुवार को दूसरे जिलों के लिए कार्यमुक्त किया गया। उनमें से कुछ शिक्षक- शिक्षिकाओं ने खंड शिक्षा अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीरआरोप लगाए हैं। स्थानांतरित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि कुछ खंड शिक्षा अधिकारियों ने कार्यमुक्त करने के नाम पर उनसे साढ़े तीन हजार से पांच हजार रुपये तक की घूस ली। तब जाकर उनके कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *