Thu. Sep 11th, 2025

प्राइमरी विद्यालयों की नवीन पाठ्य पुस्तकों और कार्यपुस्तिकाओं में शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) में मंगलवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसमें 25 जिलों के मास्टर ट्रेनर और एसआरजी भाग ले रहे हैं। फिर वह जिले स्तर पर प्राइमरी के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।प्रशिक्षण के पहले दिन पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका एवं अन्य शिक्षण S अधिगम सामग्रियों के उपयोग की। बारीकियों से शिक्षकों को अवगत कराया गया। उत्साहवर्धक गतिविधियां बच्चों के घर तक कैसे पहुंचे? इस पर कार्य कराया गया। कार्य पुस्तिकाओं के चर्चा के वक्त क्या, क्यों और कैसे पर समग्र समझ बनानी है, इसकी जानकारी दी गई। सीमैट निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन आकलन व रिमेडियल कार्य पर समझ विकसित की जाएगी। कक्षा व कक्षीय प्रक्रियाओं में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अनुरूप गणित सिखाई जाएगी। तीसरे दिन अकादमिक योजनाओं के निर्माण, शिक्षक संदर्शिकाओं व कार्य पुस्तिकाओं पर समझ विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। चौथे दिन अंग्रेजी भाषा के शिक्षण पर चर्चा-परिचर्चा और सहयोगात्मक पर्यवेक्षण व प्रशासनिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी। अंतिम दिन बच्चों को निपुण बनाने के लिए रणनीति के निर्धारण व मेंटर की भूमिका पर चर्चा होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *