Fri. Oct 18th, 2024

परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर अब राजकीय हाईस्कूल और इंटर के विद्यार्थी भी शैक्षिक भ्रमण पर जाएंगे। 38 विद्यालयों के 5223 छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। 300 रूपये प्रति विद्यार्थी के हिसाब से निदेशालय ने डीआईओएस कार्यालय को 15,66,900 रुपये भेजे हैं।जिले में 33 राजकीय हाईस्कूल और पांच इंटर कॉलेज संचालित हैं। इसमें 5223 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद अब विद्यालय खुलने लगे हैं। स्कूलों में पठन-पाठन को पटरी पर लाने के लिए विभागीय कवायद शुरू हो गई है। विद्यालयों में पढ़ाई के प्रति छात्र-छात्राओं की रुचि बढ़ाने, उनकी उपस्थिति बढ़ाने और उनके स्कूल में ज्यादा समय तक रुकने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत अब उन्हें शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा। उन्हें ऐतिहासिक स्मारक व धरोहरों का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए उनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशालय की ओर से इसके लिए छात्र संख्या के आधार पर बजट स्वीकृत किया गया है। हर विद्यार्थी के लिए 300 रुपये की दर से धन जारी किया गया है। इससे उनके लिए वाहन से लेकर नाश्ता-खाने की व्यवस्था की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि निदेशालय से पैसा आ चुका है। सितंबर-अक्तूबर में टीम विद्यार्थियों को लेकर शैक्षिक भ्रमण पर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *