शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जाता है। तीन चरणों में अलग अलग क्षेत्रों से 914 आवेदन मिले हैं।इनमें से 385 छात्रों का चयन अधिकारियों ने जांच के बाद किया है, लेकिन अभी तक किसी भी छात्र को विद्यालय में प्रवेश नहीं मिला है। अफसर विद्यालय खुलने के बाद बच्चों को प्रवेश दिलाए जाने की बात कर रहे हैं। जनवरी से ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। 26 फरवरी को पहले चरण की सूची जारी हुई। 352 आवेदनों में जांच के बाद 181 विद्यार्थियों का चयन किया गया।दूसरे चरण की सूची आठ अप्रैल को जारी हुई। इस सूची में आवेदन करने वाले 249 विद्यार्थियों में 131 का चयन किया गया। इसी प्रकार तीसरी सूची 16 मई को जारी की गई। इस सूची में 94 विद्यार्थियों का चयन किया गया।चयनित छात्रों को मनचाहे विद्यालय में नामांकन हो सके। इसके लिए बीएसए कार्यालय कीओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूची भेजी गई।