सूबे के राजकीय कॉलेजों में कार्यरत 88 असिस्टेंट प्रोफेसरों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में प्रयागराज के छह शिक्षकों का तबतला दूसरे शहर में और छह का दूसरे शहर से प्रयागराज में किया गया है।शहर के राजकीय कॉलेजों में छह असिस्टेंट प्रोफेसरों को भेजा गया है। इसमें काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही की डॉ. अंजना को हेमवती नंदन राजकीय पीजी कॉलेज नैनी, काशी नरेश महाविद्यालय के ही डॉ. सुरेंद्र सिंह को राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी के डॉ. नीरज कुमार सिंह को राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद, राजकीय पीजी कॉलेज लालगंज मिर्जापुर की डॉ. अमृता यादव को राजकीय महाविद्यालय धनूपुर हंडिया, राजकीय महिला पीजी कॉलेज की डॉ. रेखा वर्मा को राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद और महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ की डॉ.प्रीति चंद नेगी को राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद भेजा गया है। वहीं, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के डॉ. दीपक कुमार कंडु को काशी नरेश राजकीय पीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के डॉ. राम प्रताप यादव को महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी, राजकीय महाविद्यालय धनुपुर हंडिया के डॉ. संतोष कुमार सिंह को राजकीय पीजी कॉलेज लालगंज मिर्जापुर, राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के डॉ. श्याम जी सोनकर को राजकीय महिला पीजी कॉलेज फतेहपुर और राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के डॉ. राघवेंद्र प्रताप नारायण को महामाया राजकीय महाविद्यालय महोना लखनऊ भेजा गया है।