Sat. Dec 21st, 2024

गर्मी की छुट्टी के बाद शुक्रवार से परिषदीय स्कूल खुल गए हैं। पहले दिन स्कूलों में रंगोली बना कर और बच्चों का तिलक करके स्वागत किया गया। स्कूल पहुंचे बच्चों को अभिवादन करना सिखाया गया और फूल बरसा कर मंगल कामना की गई।पीएम श्री विद्यालय जमुनहा में छात्र- छात्राओं का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार ने रोली टीका लगाकर किया। इस अवसर पर विद्यालय को झंडियों और गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। इसी क्रम में समर कैंप का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी जमुनहा ने की। छात्रों के मध्य जल संचयन, स्वच्छता, व पर्यावरण पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें रेनू द्विवेदी के टीम प्रथम, देवांश विश्वास की टीम द्वितीय, व सुधा वर्मा की टीम तृतीय स्थान पर रही। सभी छात्रों को खंड शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया।शिक्षा क्षेत्र इकौना के प्राथमिक विद्यालय बंजरही में समर कैम्प का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया और बच्चों का रोली-टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। यहां पंजीकृत 136 बच्चों में से 70 बच्चे उपस्थित हुए सभी बच्चों को रोली टीका लगा कर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया। नव प्रवेशी बच्चों को कॉपी व पेन्सिल दिया गया। पहले दिन सभी बच्चों को हलुआ खिलाया गया। इस तरह कंपोजिट विद्यालय कटरा गुलरिहा में बच्चों को रोली टीका लगा कर फूल देकर विद्यालय आने के लिए सम्मानित किया गया। आए हुए सभी बच्चों को सुषमा तिवारी और नील मणि शुक्ल ने मीठा खिलाया। प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ गुलरिहा में प्रधान शिक्षिका सोनी मिश्रा ने बच्चों को रोली अक्षत लगा कर और मीठा खिलाकर बच्चों का स्वागत करते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ किया।छात्रों में से 47 छात्र स्कूल पहुंचे। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय सिंह यादव, सहायक अध्यापक विनीत कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे। इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय बनघुसरी में भी छात्रों का स्वागत तिलक लगा कर किया गया।इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय तेंदुआ जमुनहा में बच्चों को तिलक लगाया और फूल बरसा का स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक छत्रपाल यादव, सहायक अध्यापक महेश चंद्र मिश्र, विजय नारायण गुप्ता, रवि कुमार मौर्य, राम प्रताप वर्मा, शिक्षामित्र ध्रुव कुमार सिंह मौजूद रहे। वहीं प्राथमिक विद्यालय चरगहिया में भी शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगा कर स्वागत किया। यहां नामांकित 82 यहां पंजीकृत छात्र 88 और उपस्थित 30 रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *