जनपद में बिना मान्यता के सैकड़ों विद्यालयों का संचालन हो रहा है। तमाम निर्देश के बाद भी ऐसे स्कूलों में बच्चों का दाखिला लिया जा रहा है। बच्चों को यूनिफॉर्म से लेकर ट्रांसपोर्ट तक की सुविधा स्कूल दे रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए हैं।जिले में एक से आठ तक के 4,362 विद्यालयों का संचालन हो रहा है। इसमें यूपी बोर्ड, सीएबएसई और आईसीएसई के स्कूल शामिल हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर 1,656 विद्यालयों ने ही अपनी मान्यता की जानकारी अपलोड की है। बड़ी संख्या में विद्यालयों में या तो मान्यता की डिटेल अपलोड नहीं की है या उनके पास दस्तावेज नहीं हैं। इन सभी स्कूलों में एक जुलाई से शुरू होने वाले नए सत्र की पूरी तैयारी कर ली गई है। बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूलों के पास मान्यता नहीं है, उसके बाद भी वो अपनी यूनिफॉर्म बच्चों को बेच रहे है।