Sun. Dec 22nd, 2024

जिले के 2024 परिषदीय विद्यालयों में आदर्श रसोई स्थापित किए जाएंगे। स्कूलों में बर्तन खरीदने के लिए 10 से 15 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं। बर्तन में कौन – कौन से उपकरण की खरीदारी करना है, इसके लिए विभाग ने सूची भी मुहैया कराई है। जिले में 2024 परिषदीय विद्यालय ऐसे हैं, जिसमें बच्चों की छात्र संख्या 50 या इससे अधिक है। उन विद्यालयों की रसोई को आदर्श किचन के रूप में स्थापित किया जाएगा। आदर्श किचन में 30 तरह के अत्याधुनिक उपकरण की खरीदारी होगी।इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में दस से पंद्रह हजार रुपये भेजे जाएंगे। आदर्श किचन उन्हीं जगहों पर बनाए जा रहे हैं, जिन स्कूलों में चहारदीवारी की सुविधा है। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को 3.59 करोड़ रुपये मुहैया कराया है। यह धनराशि स्कूलों की प्रबंध समिति में भेजी जा रही है। इन उपकरणों की होगी खरीदारी आदर्श किचन स्थापित करने के लिए डबल बर्नर भट्ठी, गैस पाइप, लोहे की कड़ाही, चिमटा, बड़ी परात, प्रेशर कुकर, स्टील की बाल्टी, चकला, बेलन, तावा, करछुल, चम्मच, सीलबट्टा समेत तीस तरह के बर्तन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *