गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को पहले दिन स्कूल खुले तो जागरूकता के लिए स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए स्कूलों को संसाधनों से लैस किया जा रहा है। शिक्षक नामांकन और उपस्थिति बढ़ाएं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण करें।डीएम ने कहा कि पिछले वर्ष स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ इसी जिले से मुख्यमंत्री ने किया था। प्रशासन का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि जिले में शिक्षा के स्तर को सुधार कर और ऊपर लाया जाए। इसी के तहत आपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स पर काम हो रहा है। विद्यालयों में पेयजल, टायलेट, स्मार्ट क्लास और फर्नीचर की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। जिन स्कूलों से जुड़े गांवों में साक्षरता की दर कम है, वहां वृहद स्तर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। शिक्षक अपने क्षेत्र में शिक्षा से वंचित नौनिहालों को चिन्हित करें। परिवार के लोगों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। सभी अभिभावक अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड को देखकर उनकी शिक्षा पर ध्यान दें। सीडीओ अनुभव सिंह ने कहा कि बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने के लिए छात्र-छात्राओं का नियमित आकलन किया जा रहा है। इससे उनकी अभिरुचि के अनुसार उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सकेगा। डीएम और सीडीओ ने छात्राओं की ओर से स्कूल में बनाई गई रंगोली देखी। संचालन बीएसए कृतिका शर्माने किया। एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एएसपी प्रवीण कुमार यादव, सीएमओ डा. एपी सिंह मौजूद रहे। गांव-गांव गूंजा स्कूल चलो का नारा : पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की, स्कूल चलो अभियान सफल हो समेत जागरूकता से संबंधित अन्य नारे लगाते हुए बच्चों से गांव-गांव स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली। हाथ में जागरूकता के पोस्टर और बैनर लिए बच्चे कतारबद्ध होकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पीछे से शिक्षक अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों को स्कूल जरूर भेजने का संदेश देते हुए चल रहे थे।