Sun. Dec 22nd, 2024

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण और समायोजन जल्द किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों से 31 मार्च 2024 तक की छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की सूची तलब की गई है। शिक्षक और बच्चों का अनुपात आने के बाद ही स्थानांतरण और समायोजन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।जिले में शिक्षक लंबे समय से स्थानांतरण और समायोजन की मांग कर रहे हैं। यह कवायद ग्रीष्मकालीन अवकाश में होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते यह स्थगित हो गई थी। नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पहले चरण में खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं छात्र संख्या की जानकारी मांगी गई है।खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 31 मार्च 2024तक की छात्र संख्या के आधार पर सूचना भेजें। बेसिक शिक्षा विभाग 19 जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा करेगा। जिले के अंदर छात्र संख्या के अनुसार निर्धारित मानक से अधिक शिक्षकों वाले विद्यालय में तबादला किया जाएगा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मानक के अनुसार शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। अगर विद्यालय में मानक से अधिक शिक्षक हैं तो वहां से सबसे जूनियर शिक्षक को हटाया जाएगा।यह है मानक : प्राथमिक विद्यालय में 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक की तैनाती की जाएगी। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक तैनात होंगे। अगर इस मानक से विद्यालय में शिक्षक अधिक हैं तो हटाए जाएंगे। वहीं जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां पूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *