Sun. Dec 22nd, 2024

प्रमोशन के लिए रिश्वत लेने के आरोप में लखनऊ के जय प्रकाश नारायण बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति विद्यालय) की प्रवक्ता पूनम वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। रायबरेली के आश्रम पद्धति विद्यालय (एटीएस) में कार्यरत प्रवक्ता शालू कमल ने थाना बाजारखाला में दर्ज एफआईआर में पूनम वर्मा पर 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की शिकायत समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से की थी, जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ। शालू ने बताया है कि फरवरी में उनकी मुलाकात पूनम वर्मा से हुई। पूनम ने प्रमोशन करवाने के लिए लखनऊ स्थित आवास पर बुलाया। इस दौरान पूनम को 75 हजार रुपये नकद और 25 हजार रुपये ऑनलाइन दिए। इसके अलावा वाराणसी में नियुक्त प्रवक्ता रागिनी सिंह ने भी 50 हजार पूनम को दिए। काम नहीं होने पर जब रुपये वापस मांगे तो पूनम ने कहा कि पैसे हमने नगेंद्र सर की जिम्मेदारी पर लिए थे, बहस करोगी तो नौकरी के लाले पड़ जाएंगे। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *