Sun. Dec 22nd, 2024

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को जारी किए गए लगभग पांच हजार शिक्षकों के तबादले के आदेश के मामले में शिक्षा निदेशालय ने एक समिति का गठन किया है। यह समिति शिक्षा निदेशालय के एडिशनल निदेशक के आदेश पर गठित की गई है। चार सदस्यों वाली यह समिति 15 जुलाई तक शिक्षकों की तबादले से जुड़ी शिकायतों पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।दरअसल, शिक्षा विभाग ने मंगलवार को 10 वर्ष से अधिक समय तक एक ही स्कूल में कार्यरत 5,006 शिक्षकों का तबादला कर दिया था। इस फैसले से शिक्षकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में अभी तक शिक्षकों द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर ट्रांसफर होते थे।राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के महासचिव अजय वीर यादव ने शिक्षा निदेशक व उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि शिक्षकों से प्राप्त शिकायतों के समाधान होने तक उनकी रिलीव अथवा जॉइनिंग पर रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *