डीजी स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश पर पहले दिन बेल्हा के शिक्षकों का विरोध भारी पड़ा। परिषदीय और कस्तूरबा स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। ऐलान किया कि हमारी मांगे पूरी होने तक विरोध जारी रहेगा।शासन की ओर से प्रदेश भर के परिषदीय और कस्तूरबा स्कूल में तैनात शिक्षक, शिक्षिकाओं और बच्चों की सोमवार से ऑनलाइन उपस्थिति प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षकों को निर्धारित समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था। हालांकि शिक्षक संगठन पहले से ही ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे थे लेकिन सोमवार को इसके विरोध में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। यही नहीं शिक्षकों ने ऐलान किया कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक शासन से हमारी लंबित मांगे पूरी नहीं की जाएंगी।शिक्षकों के विरोध का असर रहा कि सोमवार को जिले के एक भी स्कूल से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई। नतीजा पहले दिन शासन के आदेश पर बेल्हा के शिक्षकों का विरोध पूरी तरह से भारी दिखा।