आनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अलग- अलग संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर पढ़ाया। उसके बाद शाम को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर 15 जुलाई को बीएसए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।बेसिक शिक्षा महानिदेशक ने आनलाइन हाजिरी बेसिक शिक्षा परिषद में सोमवार से शुरुआत करने की आदेश जारी किया जिससे शिक्षक संगठनों ने विरोध किया। एक भी विद्यालय में कर्मचारी या शिक्षक ने आनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं की। उप्र जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि आदेश वापस लेने तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। 14 तक आदेश वापस न हुआ तो 15 से बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कलेक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आनंदमोहन मिश्र ने बताया कि सरकार को शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।