परिषदीय विद्यालयों की पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन व आनलाइन उपस्थिति का शिक्षक विरोध कर रहे हैं। शिक्षक समस्याओं का समाधान करने के बाद इसे लागू करने की मांग की जा रही है। सोमवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने इस संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष नीलमणि शुक्ल ने कहा कि पहले एमडीएम पंजिका को 25 जून से डिजिटल करने तथा निरीक्षण पंजिका को छोड़कर के आदेश मिले थे। अब आठ जुलाई अन्य को 15 जुलाई से डिजिटल करने से ही आनलाइन उपस्थिति देने का आदेश जारी किया गया है। आनलाइन कामकाज निपटाने में शिक्षकों की समस्याओं से शासन को पहले भी अवगत कराया जा चुका है। डिजिटलाइजेशन से जुड़ी मौलिक समस्याओं का समाधान करने के बाद ही इस व्यवस्था को लागू करने की अपेक्षा की गई थी। धरना प्रदर्शन के बाद मांगों के संबंध में आश्वासन मिला था, लेकिन अचानक से फिर आदेश जारी कर दिया गया है। इसे वापस लिया जाना उचित है।