विकास भवन के सभागार में सोमवार को हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन, जिला शिक्षा व अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई। सीडीओ गौरव कुमार ने बीएसए को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की उपस्थिति प्रेरणा एप पर ऑनलाइन दर्ज करवाएं। इसका कड़ाई से पालन कराया जाए। जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम है, उन विद्यालयों को चिह्नित करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास किया जाए। सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विकास खंडों में प्रगति 93 प्रतिशत से कम है, वहां के बीईओ विद्यालयों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाएं। कंपोजिट ग्रांट को विद्यालय के लिए निर्धारित मद में ही खर्च करें। कहा कि सभी बीईओ विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के समय कायों की मास्टर कॉपी और गूगल शीट अपने पास अवश्य रखे। वहां उससे मिलान करें और अंतर मिलने पर उसे फीड करें। आपरेशन कायाकल्प के शेष कार्यों को 15 दिनों में पूरा करके प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं