बीएसए भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को सदर विकास खंड के कटरामेदनीगंज पहुंच कर बिना मान्यता चलने वाले ज्ञान विद्यालय के बच्चों की छुट्टी कराकर अपनी मौजूदगी में ताला लगवाया।उन्होंने अभिभावकों से स्थानीय सरकारी स्कूलों में बच्चों को दाखिला कराने को कहा है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी सदर संतोष कुमार श्रीवास्तव को नोटिस जारी कर अवैध स्कूल का संचालन होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।मंगलवार को बीएसए विकास खंड सदर एवं मानधाता के स्कूलों का निरीक्षण किया। सदर ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बड़नपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 40 के सापेक्ष कुल 24 बच्चे उपस्थित मिले। हेडमास्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि नए सत्र में दस बच्चों का नामांकन कराया गया है। उन्होंने पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन की जानकारी ली, तो बताया कि ऑनलाइन किया जा रहा है।